DC VS MI : हरमनप्रीत कौर की टीम के आगे घुटने टेक दिए दिल्ली कैपिटल्स ने, मुंबई ने DC को 8 विकेट से हराकर WPL में दर्ज़ की तीसरी सबसे बड़ी जीत
DC VS MI : हरमनप्रीत कौर की टीम के आगे घुटने टेक दिए दिल्ली कैपिटल्स ने, मुंबई ने DC को 8 विकेट से हराकर WPL में दर्ज़ की तीसरी सबसे बड़ी जीत -:
महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier Leauge)
महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier Leauge) के सातवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स एक बड़ी चुनौती बन कर खड़ी है। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था। जहां दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, वहीं दिल्ली को 18 ओवर तक ही सिमट कर रखा गया, टीम केवल 105 रन ही बना सकी. जिसके बाद मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने बड़ी आसानी से लक्ष्य हासिल कर एक बार फिर जीत हासिल की. बता दें कि मुंबई की इस लीग में यह तीसरी बड़ी जीत है।

105 रनों पर पूरी टीम आउट
मुंबई के मैदान पर उतरी दिल्ली की टीम के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने 41 गेंदों में सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली, जबकि उनका साथ देने उतरी शेफाली वर्मा ने छह गेंदों में 2 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया. कैप्सी ने जहां 7 गेंदों में 6 रन बनाए वहीं मेरिजान ने 4 गेंदों में 2 रन बनाने का काम किया।
राधा यादव ने 9 गेंदों में 10 रन, शिखा पांडे ने 8 गेंदों में 4 रन, तानिया भाटिया ने 9 गेंदों में 4 रन बनाए। वही गेंदबाजी की बात करें तो टीम के लिए साई ने 3 विकेट, इस्सी ने 3 विकेट, पूजा ने एक विकेट और मैथ्यूज ने भी टीम के लिए 3 विकेट लिए।
मुंबई इंडियंस ने हासिल की एक और जीत
105 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही. टीम के लिए याचिका भाटिया ने 32 गेंदों में 41 रन, हीली मैथ्यूज ने 30 गेंदों में 32 रन, नेट सीवर ब्रंट ने 23 रन और टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 11 रन बनाकर मुंबई को एक और जीत दिलाई. सभी खिलाड़ियों ने जीत दिलाने में उनका अहम योगदान दिया।
यह भी पढ़े :
- “इसको छोडूंगा नहीं… पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पर शोएब अख्तर को क्यों आया खतरनाक गुस्सा
- IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट सीरीज में भारत का रहा बेकार प्रदर्शन, टीम ट्विटर पर हुई बुरी-तरह ट्रॉल
- IND VS AUS : “बुमराह और शमी की वजह से उसे बाहर रखना पड़ा… “दिनेश कार्तिक ने BCCI और टीम मैनेजमेंट पर बड़ा आरोप लगाया, इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने का आरोप