दामाद के बाद ससुर ने भी जीत लिया खिताब, वर्ल्ड जाएंट्स को 7 विकेट से हराकर शाहिद अफरीदी की टीम ने जीता मैच

दामाद के बाद ससुर ने भी जीत लिया खिताब, वर्ल्ड जाएंट्स को 7 विकेट से हराकर शाहिद अफरीदी की टीम ने जीता मैच

दामाद के बाद ससुर ने भी जीत लिया खिताब, वर्ल्ड जाएंट्स को 7 विकेट से हराकर शाहिद अफरीदी की टीम ने जीता मैच

-: News :-

एशिया लॉयन्स और वर्ल्ड जाएंट्स टीम में फाइनल मैच खेला गया था। दुनिया को क्रिकेट लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का विजेता मिल गया हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फ़ाइनल मुकाबला शेन वॉटसन की टीम वर्ल्ड जाएंट्स और शाहिद अफरीदी की एशिया लॉयन्स टीम के बिच खेला गया था फ़ाइनल मैच।

दामाद के बाद ससुर ने भी जीत लिया खिताब, वर्ल्ड जाएंट्स को 7 विकेट से हराकर शाहिद अफरीदी की टीम ने जीता मैच
दामाद के बाद ससुर ने भी जीत लिया खिताब, वर्ल्ड जाएंट्स को 7 विकेट से हराकर शाहिद अफरीदी की टीम ने जीता मैच

मैच खेला गया था दोहा के एंड स्टेडियम में, इस मैच में वर्ल्ड जाएंट्स ने टॉस जीता और जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। बल्लेबाज़ी करते हुए शेन वॉटसन की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 148 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया, जवाब में एशिया लॉयन्स ने बहुत ही बढ़िया अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करी और खिलाड़ियों ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर 2023 की ट्रॉफी अपने नाम कर हिली।

वर्ल्ड जाएंट्स टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था, लेकिन बल्लेबाज़ी करते हुए वर्ल्ड जाएंट्स टीम की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नहीं थी। शुरुआत के तीन बल्लेबाज़ बहुत ही काम रन बना कर आउट हो गए। इस बिच वर्ल्ड जाएंट्स टीम के कप्तान शेन वॉटसन ने बहुत ही बढ़िया पारी खेली। शेन वॉटसन ने अपनी टीम के लिए 54 गेंदों में 78 रन की पारी खेली।

लेकिन शेन वॉटसन की यह अच्छी पारी वर्ल्ड जाएंट्स टीम को जीत नहीं दिला पाई, क्योंकि उन्हें किसी भी खिलाड़ी का सपोर्ट नहीं मिल सका। लेंडल सिमंस ने 17 रन बनाए और रॉस टेलर ने 32 रन की पारी खेली। कप्तान शेन वॉटसन को छोड़कर सभी खिलाड़ी कम रन के स्कोर पर आउट होते चले गए।

पॉल कॉलिंगवुड सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। समिट पाटिल सिर्फ 3 रन बनाकर नॉटआउट रहें, मॉरने विक और जैक्स केलिस तो बिना खाता खोले ही जीरो रन पर आउट हो गए। एशिया लॉयन्स टीम की और से अब्दुल रज्जाक दो विकेट के साथ सबसे ज्यादा सफलता हासिल करने वाले गेंदबाज़ रहे।

थिसरा परेरा ने टेलर का शिकार किया, इन दोनों के अलावा कोई भी गेंदबाज़ विकेट नहीं ले पाया। उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान की जोड़ी ने एशिया लॉयन्स टीम को शानदार शुरआत दिलाई और इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए अर्धशतक की बेहतरीन पारी खेली हैं।

जहां उपुल ने 28 गेंदों में 57 रन जोड़े थे, तो वही तिलकरत्ने ने 42 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हो गए। अब्दुल रज्जाक ने सिरह 3 रन की छोटी सी पारी खेली, मिस्बाह उल हक़ और मोहम्मद हाफिज दोनों 9-9 रन बनाकर नॉटआउट रहें।

आखरी में मोहम्मद हाफिज ने चौका मारकर एशिया लॉयन्स को जीत दिला दी वर्ल्ड जाएंट्स टीम की और से समिट पटेल, ब्रेट ली और मॉन्टी पानेसर ने एक-एक विकेट अपने नाम करी।

रिकार्डो पॉवेल, टीनो बेस्ट और क्रिस मपोफू ऐसे गेंदबाज़ रहे है जो एक भी विकेट नहीं निकल पाए। एशिया लॉयन्स तीन ने बेहतरीन अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करके 7 विकटो से मुकाबला अपने नाम किया और लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 की ट्रॉफी जीती।

यह भी पढ़े :

MLC Cricket 2023: सैन फ्रांसिस्को टीम की कप्तानी करेंगे एरोन फिंच, इन खिलाड़ियों के साथ आएंगे नजर
BAN vs IRE: मुशफिकुर रहीम ने शतक लगाकर बनाया नया रिकॉर्ड, तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड
IPL 2023: DC के लिए ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग करेगा यह धांसू बल्लेबाज, शुरू किया अभ्यास

Leave a Comment