डबल सेंचुरी जड़ने वाले न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन की अपने ही घर में हुई बेइज्जती, ईनाम में दिया गया 150 लीटर पेंट
डबल सेंचुरी जड़ने वाले न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन की अपने ही घर में हुई बेइज्जती, ईनाम में दिया गया 150 लीटर पेंट
तो दोस्तों आपकी सुविधा के लिए आज फिर हम लेकर के आए है क्रिकेट जगत से जुड़ी दुनियादारी की सम्पूर्ण खबरें। तो दोस्तों नई-नई खबरें लगातार प्राप्त करने के लिए आप सभी बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक और जुड़े रहे हमसे हमारी वेबसाइट hindidost.in पर, जहां हम नॉनस्टॉप खबरें लगातार प्रदान करते है। तो चलिए दोस्तों देखते है आज की नई ताजा खबरें।
-: News :-
जब भी किसी टीम का खिलाड़ी अपनी टीम को जीताता है, तो उस पर इनामों की बरसात होती है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर तो लाखो की बरसाते होती है, लेकिन हर देश में ऐसा नहीं होता है। जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज में प्लेयर ऑफ़ द मैच और सीरीज के अवॉर्ड की रकम लाखो करोड़ो में नहीं होती है। कुछ ऐसा ही न्यूज़ीलैंड में भी देखने को मिला है। पूर्व कप्तान केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ़ द मैच सीरीज जीतने पर विलियमसन को बहुत ही अटपटा इनाम दिया हैं।

केन विलियमसन को इनाम में मिले पेंट के डब्बे
केन विलियमसन को टेस्ट सीरीज में सबसे ज्याद रन बनाने के लिए विलियमसन को 51 हजार का चेक मिला है, और साथ ही में पेंट के डिब्बे भी मिले है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी की केन विलियमसन को उनके बेहतरीन बल्लेबाज़ी के प्रदर्शन के लिए उन्हें 150 लीटर पेंट दिया है। रुपये में इसकी कीमत लगभग 16 हज़ार है। पैंट का इस्तेमाल क्रिकेट क्लब को रंगने के लिए होगा। केन विलियमसन को इस तरह का इनाम मिलने पर फैंस ताज्जुब है।
केन विलियमसन ने जिताई सीरीज
केन विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी टीम को जीत दिलाई। केन विलियमसन ने न्यूज़ीलैंड को आखरी गेंद पर मैच जीत वाया। न्यूज़ीलैंड ने जित दर्ज की और श्रीलंका का 2-0 क्लीन स्वीप कर दिया।
केन विलियमसन ने दिखाया अपना दम
केन विलियमसन ने टेस्ट में खेली 3 पारीयों में 337 रन बनाए। केन विलियमसन बहुत ज्यादा फॉर्म मे है। अब ये खिलाडी आईपीएल 2023 में खलते हुए नज़र आएंगे। केन विलियमसन को इस बार गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ में ख़रीदा है।
गुजरात टाइटंस ने पिछले आईपीएल में फाइनल जीता था। हार्दिक पंड्या की अगुवाई में इस टीम ने पहले ही सीजन में चैंपियन बनने का कारनामा किया था। गुजरात टाइटंस इस बार पहला मैच चेन्नई के खिलाफ 31 मार्च को खेलेगी।
ये भी पढ़े :-
ये 7 महिला खिलाड़ी जो अपनी खुबसूरती में बॉलीवुड हीरोइनों को भी मात देती है, एक खिलाड़ी तो नेशनल क्रश बन चुकी है
भारत में ODI WORLD CUP के लिए कौन-कौन से 12 शहरों को चुना गया है? जाने यहाँ से
IND vs AUS: तीसरा वनडे दांव पर है टीम इंडिया का ये बड़ा रिकॉर्ड, भारत को भरना होगा दम