
CUET PG 2023 Results: सीयूईटी पीजी के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:
CUET PG 2023 Results: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी के नतीजे गुरुवार देर रात घोषित कर दिएं. हालांकि एजेंसी ने सीयूईटी पीजी फाइनल आंसर-की दो दिन पहले जारी कर दिया था, ऐसे में अंदाजा था कि रिजल्ट की घोषणा जल्द की जाएगी. सीयूईटी पीजी परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार वेबसाइट के जरिए अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. सीयूईटी पीजी परिणाम को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्विट कर सीयूईटी पीजी रिजल्ट के जारी होने की बात बताईं. उन्होंने ट्विट किया, ”सीयूईटी पीजी रिजल्ट वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों के परिणाम उन विश्वविद्यालयों के साथ भी साझा किए गए हैं जहां उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों और संस्थानों के संपर्क में रहें.”