Choti Devanshi Serial Actress Kashvi Kothari Look Changed In 7 Years With Green Eyes And Cute Smile See Pics – हरी आंखें और क्यूट स्माइल वाली टीवी की देवांशी का बदला लुक, 7 साल में टीनएज काश्वी कोठारी की Pics देख फैंस कहेंगे


हरी आंखें और क्यूट स्माइल वाली टीवी की देवांशी का बदला लुक, 7 साल में टीनएज काश्वी कोठारी की Pics देख फैंस कहेंगे- क्या ये वही है

इतनी बदल गई हैं टीवी की देवांशी यानी काश्वी कोठारी

नई दिल्ली:

टेलीविजन इंडस्ट्री एक ऐसे सफर में लेकर चलती है जो हमें उनके किरदारों से सालों साल जोड़कर रखता हैm खास तौर पर बाद जब चाइल्ड एक्टर्स की होती है तो  फैंस का लगाव कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है. टेलिविजन इंडस्ट्री में भी कई ऐसे बाल कलाकार रहे हैं जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में सफलता की बुलंदियों को छुआ है.फिर चाहे वो बालिका वधू की आनंदी हो या फिर कलर्स के फेमस शो देवांशी की चाइल्ड आर्टिस्ट देवांशी उर्फ काश्वी कोठारी ही क्यों ना हों. छोटे पर्दे पर दिखाया जाने वाला सीरियल देवांशी बहुत पसंद किया गया था.

साल 2016 में टेलीकास्ट किए गए शो की लीड एक्ट्रेस छोटी सी बच्ची थी देवांशी यानि का काश्वी कोठारी थीं. वो छोटी सी बच्ची अब बड़ी हो गई है और पहले से ज्यादा स्टनिंग भी. तो चलिए आपको दिखाते हैं देवांशी की देवांशी का कितना बदल गया लुक. 

इस वीडियो को जरा गौर से देखिए, 12-15 साल की एक बच्ची नजर आ रही हैं. क्या गौर से देखने के बाद आप इन्हें गैस कर पाए कि यह बच्ची कौन है? अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि देवांशी सीरियल की लीड एक्ट्रेस देवांशी उर्फ काश्वी कोठारी ही है, जो इस वीडियो में बेहद प्यारी और खूबसूरत लग रही हैं और इतने सालों में काश्वी का लुक भी पूरी तरीके से बदल गया है.

काश्वी अक्सर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और इंस्टाग्राम पर काश्वी कोठारी के हजारों फॉलोअर्स हैं. अब जरा इस वीडियो में ही देख लीजिए, जिसमें वो अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह के फेमस गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. ऐसे ही ढेरों वीडियो काश्वी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद है.

काश्वी कोठारी टेलीविजन की एक बाल कलाकार हैं, जिन्होंने 2015 में संतोषी मां सीरियल के जरिए टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा और इसके बाद उन्होंने 2016 में कलर्स टीवी के फेमस शो देवांशी में देवांशी नाम की लड़की का किरदार निभाया था.

अपने एक्टिंग करियर में काश्वी ने कई ऐड जैसे गैलेक्सी बासमती चावल, राजा कॉर्न रिंग्स भी किए हैं. इसके अलावा वो सपोर्टिंग चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में ससुराल सिमर का, यूं अधूरी कहानी हमारी में भी नजर आ चुकी हैं.

Featured Video Of The Day

दिल्ली में सांड का उत्पात, गीता कॉलोनी में बाइक सवार पर किया हमला





Source link

Leave a comment