Businessman Carrying Personal Bouncer With Escort Vehicles Traffic Police Cut Challan Of 21000 After Video Viral On Internet – एस्कॉर्ट वाहनों और बाउंसर के साथ भौकाल बनाना कारोबारी को पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान


एस्कॉर्ट वाहनों और बाउंसर के साथ भौकाल बनाना कारोबारी को पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

वीडियो वायरल के बाद ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया और दोनों एस्कॉर्ट वाहनों में लगा हूटर हटाया गया.

गाजियाबाद:

गाजियाबाद के एक कारोबारी का एस्कॉर्ट वाहनों के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हूटर बजाते हुए उसकी गाडियां निकल रही थी और दूसरे वाहनों को साइड नही दे रही थी. एक राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें

दरअसल, गाजियाबाद थाना सिहानी गेट क्षेत्र के होली चाइल्ड चौराहे के पास रहने वाला एक कारोबारी उत्पाद मचाता हुआ घूमता था. वह वीवीआईपी बन आगे पीछे दो एस्कॉर्ट वाहन रखता था. इतना ही नहीं भौकाल मचाने के लिए अपने साथ प्राइवेट बाउंसर भी रखता था .

जब उसकी गाड़ियां सड़क पर निकलती थी, तो वह हूटर बजाते हुए अन्य गाड़ियों को साइड हटा कर चलता था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पता लगा कि गाजियाबाद का यह व्यापारी एक शोरूम का मालिक है. बताया जा रहा है, जिस समय वह गाड़ी से निकलता था, इसके बाउंसर ट्रैफिक रोक देते थे. इस दौरान वह अन्य वाहनों को साइड नही देते थे.

ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो वायरल के बाद इस मामले पर संज्ञान लिया. जिसके तहत दोनों एस्कॉर्ट वाहनों में लगा हूटर हटाया गया. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने 10500 हजार के दो चालान किए. इस तरह पुलिस ने दोनों वाहनों का मिलाकर 21000 का चालान काटा है.

इस मामले में एसीपी सिहानी गेट रवि कुमार सिंह ने बताया की एक व्यापारी द्वारा वाहनों पर हूटर लगाकर और बाउंसर ले कर घूम रहे थे. इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने चालान किया है. वहीं, यह बाउंसर जिस राहगीर को वीडियो डिलीट करने के लिए कह रहे हैं, उस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. 

Featured Video Of The Day

डॉक्टर मनीष रावत के खिलाफ CBI ने दर्ज किया नया केस, पत्नी को भी बनाया आरोपी



Source link

Leave a comment