Biggest Ever Consignment Of Foreign Currency Seized At Delhi Airport 3 Arrested – दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद, 3 गिरफ्तार


दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद, 3 गिरफ्तार

नोटों की ये खेप 21 जुलाई को टर्मिनल 3 पर कस्टम विभाग ने बरामद की

नई दिल्‍ली :

दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है. एयरपोर्ट से 10 करोड़ से ज्यादा कीमत के विदेशी नोट जब्त किये गए हैं. बताया जा रहा है कि नोटों की ये खेप 21 जुलाई को टर्मिनल 3 पर कस्टम विभाग ने बरामद की. विदेशी करेंसी के साथ तीन तजाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्ता किया गया है. ये तीनों इस्तांबुल जा रहे थे. 

यह भी पढ़ें

एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर जब 3 तजाकिस्‍तानी नागरिकों के बैग की तलाशी ली गई, तब उनके पास 7,20,000 अमेरिकी डॉलर  और 4,66,200 यूरो बरामद हुए. ये करेंसी भारतीये रुपये में 10 करोड़ रुपये के बराबर है.

diqtcr6o

कस्‍टम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है. उन्होंने बताया कि विदेशी मुद्रा सामान में रखे जूतों के अंदर छिपाई गई थी.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day

Twitter ने टॉप क्रिएटर्स के साथ पैसा शेयर करना शुरू किया!



Source link

Leave a comment