
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:
एशियन पेंट्स का जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 52 प्रतिशत बढ़कर 1,574.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. सामग्री की कीमतों में नरमी के बीच कंपनी के सजावटी कारोबर की वृद्धि दो अंक में रहने से मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,036.03 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था.
यह भी पढ़ें
एशियन पेंट्स ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी एकीकृत बिक्री 6.7 प्रतिशत बढ़कर 9,153.79 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 8,578.88 करोड़ रुपये की हुई थी.
एशियन पेंट्स का कुल खर्च जून तिमाही में 7,305.09 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा. एक साल पहले इसी अवधि में यह 7,287.84 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 7.73 प्रतिशत बढ़कर 9,379.38 करोड़ रुपये रही.
कंपनी की अंतरराष्ट्रीय बिक्री 1.4 प्रतिशत घटकर 695.1 करोड़ रुपये रह गई. हालांकि, स्थिर मुद्रा के संदर्भ में बिक्री 3.8 प्रतिशत बढ़ी है.
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सहगल ने कहा, ‘‘भविष्य को देखते हुए हम विकास को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और एक मजबूत त्योहारी सत्र के बारे में आश्वस्त हैं.”
Featured Video Of The Day
गुड मॉर्निंग इंडिया : मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली-NCR पानी पानी, कई इलाकों में जलभराव, बढ़ी परेशानी