अश्विन ने चुनी RCB की प्लेइंग 11, विराट को इस पोजिशन पर दी जगह, जाने बाकी खिलाड़ियों की क्या है पोजिशन

अश्विन ने चुनी RCB की प्लेइंग 11, विराट को इस पोजिशन पर दी जगह, जाने बाकी खिलाड़ियों की क्या है पोजिशन

अश्विन ने चुनी RCB की प्लेइंग 11, विराट को इस पोजिशन पर दी जगह, जाने बाकी खिलाड़ियों की क्या है पोजिशन – दोस्तों अगर आप क्रिकेट जगत से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो फिर आप सभी बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक और जुड़े रहे हमारी वेबसाइट hindidost.in पर ताकि हमारे द्वारा दी गई सभी महत्वपूर्ण अपडेट आप तक बिना किसी रुकावट के लगातार पहुँचती रहे। तो चलिए दोस्तों जानते है आज की नई ताज़ा ख़बर क्या है और क्या बताना चाहती है।

अश्विन ने चुनी RCB की प्लेइंग 11, विराट को इस पोजिशन पर दी जगह, जाने बाकी खिलाड़ियों की क्या है पोजिशन
अश्विन ने चुनी RCB की प्लेइंग 11, विराट को इस पोजिशन पर दी जगह, जाने बाकी खिलाड़ियों की क्या है पोजिशन

-: News :-

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने वाला है। इसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है और प्लेइंग 11 पर चर्चा भी शुरू कर दी है।

RCB के स्टार खिलाड़ियों के साथ इस सीजन में इस बात को लेकर संशय था कि मैच में कौन कहां लाइन करेगा, जिसे रविचंद्रन ने साफ कर दिया। अश्विन। दरअसल, भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अश्विन स्पोर्ट्स के अलावा अपने यूट्यूब चैनल को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं।

वे लगातार इस पर वीडियो शेयर कर अपनी राय रखते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में एक छोटा सा वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने आरसीबी की प्लेइंग 11 के बारे में बताया है।

कौन करेगा IPL में RCB की ओपनिंग?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन उसके हाथ में एक भी ट्रॉफी नहीं है। इसके बावजूद अश्विन ने टीम की ओपनिंग में कोई बदलाव नहीं किया है।

उनके मुताबिक विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस को ही पारी की शुरुआत करनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद को चुना है।

तो दोस्तों हम आपको बता दें कि शाहबाज खतरनाक फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले साल भी काफी शानदार बल्लेबाजी की थी।

किन गेंदबाजों को टीम में जगह दी गई है? जाने विस्तार से

रविचंद्रन अश्विन के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को महिपाल लोमरोर और वनिंदु हसरंगा को बतौर स्पिनर टीम में रखना चाहिए। बता दें कि महिपाल अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

जबकि तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को चुना है।

IPL 2023: अश्विन के अनुसार RCB की प्लेइंग 11

1.Faf Duplessis (Captain)फाफ डुप्लेसिस (कप्तान)
2.Virat Kohliविराट कोहली
3.Rajat Patidarरजत पाटीदार
4.Glen Maxwellग्लेन मैक्सवेल
5.Shahbaz Ahmedशाहबाज अहमद
6.Dinesh Karthik (wicketkeeper)दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
7.Mahipal Lomrorमहीपाल लोमरोर
8.Vanindu Hasarangaवानिंदु हसरंगा
9.Josh Hazlewoodजोश हेजलवुड
10.Mohammed Sirajमोहम्मद सिराज
11.Akash Deepआकाश दीप

IPL 2023: RCB की स्क्वॉड?

-: Squad of RCB :-

1.Faf du Plessis (Captain)फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
2.Virat Kohliविराट कोहली
3.Suyash Prabhudesaiसुयश प्रभुदेसाई
4.Rajat Patidarरजत पाटीदार
5.Anuj Rawatअनुज रावत
6.finn allenफिन एलन
7.Dinesh Karthikदिनेश कार्तिक
8.Mohammed Sirajमोहम्मद सिराज
9.Karn Sharmaकर्ण शर्मा
10.siddharth callसिद्धार्थ कॉल
11.Josh Hazlewoodजोश हेजलवुड
12.Harshal Patelहर्षल पटेल
13.Akash Deepआकाश दीप
14.Glen Maxwellग्लेन मैक्सवेल
15.david wileyडेविड विली
16.Mahipal Lomrorमहिपाल लोमरोर
17.Shahbaz Ahmedशाहबाज अहमद
18.Wanindu Hasarangaवानिन्दु हसारंगा
19.Reece Topleyरीस टोप्ले
20.Himanshu Sharmaहिमांशु शर्मा
21.will jacksविल जैक्स
22.Manoj Bhandgeमनोज भांडगे
23.Avinash Singhअविनाश सिंह
24.Sonu Yadavसोनू यादव
25.Rajan Kumarराजन कुमार

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment