Anupama Promo Paritosh Will Tell The News Of Samar Death  Fans Will Be Shocked To See Serial Latest  promo


अनुपमा को एक और झटका, परितोष सुनाएगा समर के मरने की खबर! नया प्रोमो देख शॉक्ड रह जाएंगे फैंस

अनुपमा का नया प्रोमो देख फैंस को लगेगा झटका

नई दिल्ली:

Anupama New Promo: अनुपमा सीरियल में आए दिन नया धमाका होता हुआ दिख रहा है. जहां गुरुमां अपना सपना तोड़ने पर अनुपमा को माफ करने के मूड में नहीं लग रही तो वहीं शाह फैमिली में डांस अकेडमी सील होने से तूफान आ गया है. इतना ही नहीं डिंपी का बवाल भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच सीरियल के नए प्रोमो देखकर फैंस की रातों की नींद उड़ने वाली है क्योंकि समर की खबर नए वीडियो में अनुपमा को झटका देती दिख रही है. 

यह भी पढ़ें

अनुपमा के फैंस की नजर हर नए एपिसोड पर होती है. वहीं एक फैन पेज पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें अनुपमा, समर-समर कहते हुए शाह हाउस में एंट्री करती है, जिसके बाद वह फैमिली से समर के बारे में पूछती है. लेकिन कोई जवाब नहीं देता. तभी परितोष कहता है कि समर अब नहीं रहा. इसे सुनकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. हालांकि यह अनुपमा का सपना होगा या आने वाला ट्विस्ट फैंस के लिए दिलचस्प होने वाला है. 

लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो अनुपमा सीरियल में समर और डिंपी , जिस डांस अकेडमी को चला रहे थे उस पर गुरुमां के कहने पर ताला लग गया है. जबकि अनुपमा को जलील करने के लिए गुरुमां मालती देवी उसे शीला की जवानी गाने पर डांस करने के लिए कहती दिख रही हैं. वहीं गुस्से में उसे बाहर भी निकाल देती है. जबकि अनुपमा को एक शॉकिंग कॉल आता है. वहीं अनुज परेशान दिखता है.  

गौरतलब है कि माया के निधन के बाद छोटी अनु की बिगड़ती तबीयत देख अनुपमा ने अमेरिका एक बार फिर ना जाने का फैसला किया था, जिसके चलते गुरुमां मालती देवी का गुस्सा सातवें आसमान पर है. 

रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट

Featured Video Of The Day

देश प्रदेश : राजस्थान सरकार का मास्टरस्ट्रोक, ‘न्यूनतम आय गारंटी बिल’ विधानसभा में पास





Source link

Leave a comment