Amazing Viral Video Of People Swimming In Sea Seems Like Frog


VIDEO: नजरों का धोखा, पानी में तैरते मेंढक हैं या कुछ और, क्या है ये माजरा

वीडियो को देखकर पहली नजर में दिखाई देंगे मेंढक के बच्चे, लेकिन मजारा है कुछ और..

कैमरे का एंगल जरा सा बदलता है और माजरा कुछ का कुछ हो जाता है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी ऐसा ही हुआ. कैमरे ने जरा हाइट पर जाकर वीडियो क्या कैप्चर किया कि नजारा बेहद मजेदार बन गया. आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो पहली नजर में बुरी तरह धोखा खा जाएंगे. धोखा भी ऐसा कि आपको हर जगह शायद कीड़े ही कीड़े या मेंढक के बच्चे नजर आएं. गौर से देखने पर आपको ये समझ आएगा कि हाईट से लिए गए वीडियो को थोड़ा स्पीड बढ़ाकर देखने से नजरों का कैसा जबरदस्त धोखा हो सकता है.

यह भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो

मेंढक की तरह दिखे लोग

नरेश विशिष्ठ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने इस वीडियो शेयर किया है, जिसे एक नजर में देखकर ऐसा लगेगा कि पानी में छोटे छोटे लार्वा या टेडपोल यानी कि मेंढक के बच्चे तैर रहे हैं. आप गौर से देखेंगे तब ये अहसास होगा कि, नजारा किसी बर्तन में भरे पानी का नहीं है, बल्कि किसी खुली जगह का है, जहां किनारे पर ढेरों लोग भी बैठे हैं और गौर से देखने पर अहसास होगा कि अजीबोगरीब से तैरता दिख रहे क्रिचर्स असल में आम लोग हैं. इस वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वीडियो काफी हाइट से बनाया गया है और उसकी स्पीड भी बढ़ा दी है, जिस वजह से तैराकी करते लोग भी लार्वा या टेडपोल की तरह दिखाई दे रहे हैं.

जूम करके देखो

वीडियो शेयर करने वाले कैप्शन में लिखा है, शेयर करके देखो. इसे देखने के बाद कई लोगों ने फनी रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘मैंने वीडियो मम्मी को दिखाया, तो उन्होंने कहा ये कीड़े हैं., एक यूजर ने लिखा कि, ‘मैं तो मेंढक ही समझा था.’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘चार बार देखने के बाद समझ आया कि ये क्या है.’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘जिसने मेंढकों की फोटो ली हैं उसे देखने की इच्छा है.’

ये भी देखें-“इटली में मत कर देना…”: पैपराजी ने की परिणीति से इटली में शादी नहीं करने की अपील





Source link

Leave a comment