Aloe Vera Gel Benefits For Skin, Acne, Pigmentation, Glowing Skin Tips – रात में चेहरे को एलोवेरा से मसाज देने से स्किन से जुड़ी परेशानियां रहती हैं कोसों दूर, शीशे की तरह चमकता है फेस


रात में चेहरे को एलोवेरा से मसाज देने से स्किन से जुड़ी परेशानियां रहती हैं कोसों दूर, शीशे की तरह चमकता है फेस

गर्मी के मौसम में रात में चेहरे को एलोवेरा से मसाज देने से स्किन (skin care tips) में निखार आता है.

Aloe Vera gel benefits : एलोवेरा एक औषधीय पौधा है जिसका इस्तेमाल सेहत से जुड़ी कई परेशानियों में किया जाता है. इसका जूस पीने से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है. असल में एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3 और बी6 विटामिन बी12 और करीब 20 प्रकार के मिनरल्स जिनमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, क्रोमियम, सेलेनियम, सोडियम, आयरन, पोटैशियम, कॉपर और मैंगनीज जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो आपके संपूर्ण स्वास्थ को बेहतर करने में अहम भूमिका निभाते हैं. हालांकि, इस आर्टिकल में हम आपको एलोवेरा जैल से रात में चेहरे को मसाज देने से क्या लाभ होते हैं, इसके बारे में बताते हैं. 

एलोवेरा जैल के लाभ क्या हैं 

यह भी पढ़ें

1- गर्मी के मौसम में रात में चेहरे को एलोवेरा से मसाज देने से स्किन में निखार आता है. साथ ही स्किन टाइट (skin tightening) होती है. इससे कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है, जो त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करते हैं. इसको लगाने से कील मुंहासे और दाग धब्बे से भी निजात मिल सकता है.

बच्चे को सफल इंसान बनाने के लिए माता-पिता सुबह उनसे कहें ये 4 बातें

2- वहीं, गर्मी के मौसम में यह सनबर्न से भी बचाने का काम करता है. आप जब भी बाहर निकलें तो चेहरे पर इसको लगाकर निकलें इससे आपका चेहरा सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से बच जाएगा. साथ ही रैशेज चेहरे पर नहीं पड़ेंगे, इतनी ही नहीं यह स्किन को ठंडा रखने का भी काम करेगा. इससे पस वाले दाने चेहरे से दूर रहेंगे.

3- एलोवेरा के हाइड्रेटिंग गुण चेहरे पर नमी बनाए रखने का काम करते हैं. इससे आपकी खोई चमक वापस मिल जाती है. इससे एंटी एजिंग (anti ageing) गुण चेहरे को झुर्रियों (wrinkles) और फाइन लाइन से बचाने का काम करता है. तो इस लिहाज से एलोवेरा जैल बहुत लाभकारी है स्किन के लिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

जान्हवी-वरुण ने बवाल के “असली प्रोड्यूसर” को किया इंट्रोड्यूस



Source link

Leave a comment