
Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने सर्वेक्षण पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की है.
प्रयागराज :
Gyanvapi Mosque Case: वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जिला जज के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर में कल से शुरू हुए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सर्वेक्षण पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की.
यह भी पढ़ें
ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने यह याचिका दाखिल की है. आज दोपहर मस्जिद कमेटी की इस याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है.
मस्जिद कमेटी की याचिका में 21 जुलाई को आए जिला जज के फैसले को रद्द किए जाने और अंतिम फैसला आने तक इस पर रोक लगाए जाने की गुहार लगाई गई है. यह याचिका मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला देकर इस याचिका को अर्जेंसी के आधार पर आज ही सुनने की भी अपील की गई है.
Featured Video Of The Day
मणिपुर पर संसद में घमासान : लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित