Abhishek Malhan And Pooja Bhatt Upset With Aashika Bhatia Behavior Two Housemates Nominated In Bigg Boss OTT 2 This Week


आशिका भाटिया के बर्ताव से परेशान हुए अभिषेक मल्हान और पूजा भट्ट तो बिग बॉस ओटीटी 2 में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए केवल ये दो घरवाले 

बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में हुआ नॉमिनेशन टास्क

नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के 39 दिन बीच चुके हैं. जहां कई कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गए हैं तो वहीं दो वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की शो में एंट्री धमाल मचा रही है. हालांकि शो में मौजूद कंटेस्टेंट भी फैन के बीच स्पेशल जगह बना चुके हैं. वहीं अब शो अपने फिनाले के करीब होता दिख रहा है, जिसके चलते काफी बहस, लड़ाई और नॉमिनेशन की तलवार कंटेस्टेंट को बेचैन करती नजर आ रही है. इसी के चलते हाल ही में नॉमिनेशन टास्क के बाद आशिका भाटिया के बदले बर्ताव ने लोगों को परेशान कर दिया है. 

यह भी पढ़ें

लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक मल्हान आशिका भाटिया को सलाह देते हुए नजर आते हैं कि वह चीजों को न भूलें और बेकार का सीन ना बनाए. दरअसल, आशिका बिना पूछे बेबिका का दही खा लेती है, जिस पर अभिषेक उन्हें कुछ भी इस्तेमाल करने से पूछने के लिए कहते हुए नजर आते हैं, जिसके चलते वह काफी नाराज नजर आती हैं.

पूजा भट्ट भी आशिका को उनके चीजें कहीं भी छोड़ने को लेकर सुनाती हुई नजर आती हैं. इस पर वह नाराजगी भी जाहिर करती हैं. इतना ही नहीं बाद में आशिका भाटिया के दोस्त एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान उनके व्यवहार पर चर्चा करते हुए कहते हैं कि आशिका अपना असली रंग दिखा रही है.

नॉमिनेशन टास्क की बात करें तो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए केवल दो कंटेस्टेंट मनीषा रानी और आशिका भाटिया नॉमिनेट हुए हैं. दरअसल, अभिषेक मल्हान जहां कैप्टन पूजा भट्ट द्वारा स्पेशल पॉवर के चलते सेफ हो गए तो वहीं ज्यादा घरवालों के नॉमिनेट किए जाने के चलते दोनों इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं. 

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day

राजस्थान : पानी से भरे पुल पर फंसे बारिश से बचने की कोशिश कर रहे दो शख्स





Source link

Leave a comment