666666…पोलार्ड के छक्कों के तूफान से पहुँची फाइनल में मुल्तान सुल्तांस, रिज़वान और टीम डेविड का धमाल, 76 रन पर ही ढेर हो गई अफरीदी की टीम

666666…पोलार्ड के छक्कों के तूफान से पहुँची फाइनल में मुल्तान सुल्तांस, रिज़वान और टीम डेविड का धमाल, 76 रन पर ही ढेर हो गई अफरीदी की टीम

666666…पोलार्ड के छक्कों के तूफान से पहुँची फाइनल में मुल्तान सुल्तांस, रिज़वान और टीम डेविड का धमाल, 76 रन पर ही ढेर हो गई अफरीदी की टीम

-: News :-

कौन से स्टेडियम में हुआ था मैच

Pakistan Super League, 2023 : लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में टीम मुल्तान सुल्तांस ने जीत को हासिल करते हुए फ़ाइनल में पहुंच गए।

666666...पोलार्ड के छक्कों के तूफान से पहुँची फाइनल में मुल्तान सुल्तांस, रिज़वान और टीम डेविड का धमाल, 76 रन पर ही ढेर हो गई अफरीदी की टीम
666666…पोलार्ड के छक्कों के तूफान से पहुँची फाइनल में मुल्तान सुल्तांस, रिज़वान और टीम डेविड का धमाल, 76 रन पर ही ढेर हो गई अफरीदी की टीम

कितने स्कोर पर आउट हुई लाहौर की टीम

मैच के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस टीम ने लाहौर कलंदर्स टीम को 84 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। मुल्तान सुल्तांस बनाम लाहौर कलंदर्स क्वालीफायर (1 vs 2) में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने 5 विकेट पर 160 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया 20 ओवर में। लाहौर कलंदर्स की टीम के खिलाड़ियों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 76 रन पर ही पूरी टीम ऑलआउट हो गई।

किसने जीता पहले टॉस और जीतकर क्या फैसला किया

दोनों टीमों के बिच में टॉस हुआ टॉस मुल्तान सुल्तांस ने जीता। टॉस जीतकर टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करेने का फैसला किया। मुल्तान टीम का यह फैसला सही साबित हुआ। मुल्तान सुल्तांस टीम के दोनों ओपनर्स मोहम्मद रिज़वान और उस्मान खान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 53 रनों की एक अच्छी पाटनर्शिप करी। इसके बाद ओपनर बल्लेबाज़ उस्मान खान 29 रन बनाकर आउट हो गए।

पोलार्ड ने छ: छक्कों की मदद से कितने रन बनाए

उस्मान खान के आउट होने के बाद रूसो बल्लेबाज़ी करने को आए और 13 रन के कम स्कोर पर आउट हो गए। रिज़वान भी 33 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद किरोन पोलार्ड ने टीम को बिखरने से बचाया और पोलार्ड ने छ: छक्के जड़ डाले पोलार्ड ने मुल्तान टीम के लिए 34 गेंदों में 57 रनों की बहुत ही बढ़िया पारी खेली।

लाहौर की टीम के लिए किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट

टिम डेविड ने 22 रन बनाए 15 गेंदों में और नाबाद रहे और मुल्तान सुल्तांस की टीम को 5 विकेट पर 160 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। तेज गेंदबाज़ हारिस रउफ ने लाहौर कलंदर्स टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। हारिस ने 3 विकेट अपने नाम किये। राशिद खान ने 1 विकेट और जमान खान ने भी 1 विकेट हासिल किया।

क्यों नहीं टिक पाए लाहौर के बल्लेबाज़

लाहौर कलंदर्स की टीम स्कोर का पीछा करते हुए पूरी तरह दबाव में नज़र आई। मुल्तान सुल्तांस की गेंदबाज़ी बहुत ही बढ़िया अंदाज़ में हो रही थी। लाहौर टीम के ओपनर फखर ज़मान सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। फखर के आउट होने के बाद सभी खिलाड़ी बहुत ही कम रन बनाकर आउट हो गए। सभी बल्लेबाज़ आउट हो कर चले गए। लाहौर कलंदर्स की टीम का कोई भी बल्लेबाज़ मुल्तान टीम की गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं पाया।

मुल्तान टीम के लिए किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

लाहौर कलंदर्स की टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स थे। सैम बिलिंग्स ने 27 गेंदों में 19 रन की पारी खेली। लाहौर कलंदर्स की पूरी टीम सिर्फ 76 रन पर ही ढेर हो गई। मुल्तान टीम के लिए शेल्डन कोट्रेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। उस्मान मीर ने 2 विकेट अपने नाम किये और पोलार्ड और अब्बास ने 1-1 विकेट लिए और इस तरह मुल्तान सुल्तांस ने मैच को अपने नाम करा और फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली।

यह भी पढ़े :

PSL 2023: पोलार्ड के छक्के मारने पर भड़के शाहीन, लाइव मैच में भिड़े दोनों, देखें वीडियो
टेस्ट बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग जारी, किंग कोहली ने 7 पायदान की मारी छलांग, देखे विराट कोहली की नयी रैंकिंग
बाबर आज़म के चचेरे भाई है पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल, देखे उनके परिवार की कुछ खूबसूरत फोटोज़

Leave a Comment