664646… WPL में अपने ही देश की खिलाड़ी के खिलाफ किया बेहतरीन प्रदर्शन, मात्र 14 गेंदों में ही जड़ दिए 64 रन

664646… WPL में अपने ही देश की खिलाड़ी के खिलाफ किया बेहतरीन प्रदर्शन, मात्र 14 गेंदों में ही जड़ दिए 64 रन

664646… WPL में अपने ही देश की खिलाड़ी के खिलाफ किया बेहतरीन प्रदर्शन, मात्र 14 गेंदों में ही जड़ दिए 64 रन -:

विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और RCB के बीच एक मुकाबला खेला गया। इस मैच में शेफाली वर्मा ने अपने टी20 करियर की सबसे बड़ी और यादगार पारी खेली।

664646... WPL में अपने ही देश की खिलाड़ी के खिलाफ किया बेहतरीन प्रदर्शन, मात्र 14 गेंदों में ही जड़ दिए 64 रन
664646… WPL में अपने ही देश की खिलाड़ी के खिलाफ किया बेहतरीन प्रदर्शन, मात्र 14 गेंदों में ही जड़ दिए 64 रन

इस मैच दर्शको को मैदान में खूब चौके और छक्के देखने को मिले। मैच में टॉस जीतकर RCB की कप्तान स्मृति मंधना ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 223 रनो का विशाल टारगेट RCB को दिया।

इस मैच में दिल्ली की और से सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने बल्लेबाज़ी करते हुए 45 गेंदों में 186.67 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाये। जिसमे 10 चौके और 4 छक्के शामिल है। इसमें 64 रन तो उन्होंने 14 गेंदों में बॉउंड्री की मदद से जड़ दिए।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 223 रन बनाए। दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा, मैग लैनिंग ने 162 रन की साझेदारी की। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कैप ने भी 17 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. जेमिमा ने भी 15 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 22 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment