41 चौके और 13 छक्के, 54 गेंदों पर 212 रन, मैक्ग्रा लेनिंग ने मचाया तूफान दिल्ली ने यूपी को बुरी तरह से हराया
41 चौके और 13 छक्के, 54 गेंदों पर 212 रन, मैक्ग्रा लेनिंग ने मचाया तूफान दिल्ली ने यूपी को बुरी तरह से हराया
-: News :-
दिल्ली कैपिटल्स ने कितने रनो से हराया यूपी वॉरियर्स को जानिए – Delhi Capitals Ne Kitne Rano Se Hraya Yoopee Voriyars Ko Janiye ?
Womans Premier League 2023 : दोस्तों वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पांचवा मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह से दी मात हराया 42 रनों से, इसके साथ-साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी दूसरी जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करी बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल ने 211/4 का एक अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया पुरे 20 ओवर में और दिल्ली कैपिटल ने यूपी वॉरियर्स को सिर्फ 169/5 रनो पर ही रोक दिया।

दोनों टीमों में से किसने जीता टॉस और जीतकर क्या फैसला किया – Dono Temo Main Se Kisne Jita Toss Aur Jitkar Kya Fesla Kiya ?
वीमेंस प्रीमियर लीग का पांचवा मैच जो डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बिच में हुआ टॉस। टॉस यूपी वॉरियर्स के हक़ में गया यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करी पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ओपनरों ने बहुत ही अच्छी और जबरजस्त शुरुआत की दिल्ली कैपिटल्स के ओपनरों एक अच्छी पारी खेली। कप्तान मेग लेनिंग ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट में सिर्फ 6.3 ओवर में 67 रनों की पाटनर्शिप करी।
जानिये कोन सी ओपनर टिकी रही – Janiye Kon si Opner tiki rahi ?
शेफाली वर्मा ने कुछ अच्छे शार्ट मारकर 17 रन बनाए और ताहलिया मैक्ग्रा की अच्छी गेंद पर कैच आउट हो गयी। शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद मरीजाने कैप सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की एक ओपनर लैनिंग मैच में टिकी रही। लैनिंग ने टूर्नामेंट में बहुत ही अच्छा प्रदशन किया लैनिंग ने टूर्नामेंट में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक जड़ डाला।
कोन से दो खिलाड़ियों ने की अच्छी साझेदारी – Kon se Do Khiladiyon Ne Ki Acchi Sajhedari ?
लैनिंग ने बहुत ही कम गेंदों में 70 रन बनाए लैनिंग ने सिर्फ 42 गेंदों में अच्छे 10 चौके और तीन बड़े छक्के मारकर 70 रन बनाकर 112 के स्कोर पर आउट हो गई। फिर आखिर में एलिस केप्सी ने 10 गेंद में 22 रन बनाए। मैच के आखरी ओवर में जेम्स रॉड्रिग्स और साथ ही जेस जोनसन ने एक अच्छी बल्लेबाज़ी की और 34 गेंदों में 67 रनों की एक बेहतरीन साझेदारी की। इन दोनों खिलाडियों ने मिलकर अपनी टीम को एक मान सम्मान स्कोर तक पहुँचाया। उन्होंने 200 रन के पार स्कोर को पहुंचाया। जोनसन ने 42 रन बनाए 20 गेंदों में। यूपी वॉरियर्स के चार गेंदबाजो ने एक-एक विकेट लिए।
जानिए स्कोर का पीछा करते हुए कहां तक पहुंचे ओपनर्स – Janiye Score Ka Picha Karte Hue kahan Tak Pahunche Opners ?
यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हिली ने एक बड़ा स्कोर का पीछा करते हुए कप्तान एलिसा ने एक तेज एक बहुत अच्छी शुरुआत करी। यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हिली ने 17 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गई। यही दूसरी तरफ किरण नवगिरिजो पिछले मैच में बहुत ही अच्छा प्रदशन दिखाया जिसने अर्धशतक बनाया था पिछले मैच में वो भी सिर्फ 2 रन पर 31 के स्कोर पर आउट हो गई।
यूपी वॉरियर्स में कोन सा खिलाड़ी टिका रहा अंत तक – UP Warriors Main Kon sa Khiladi Tika Raha Ant Tak ?
किरण के आउट हो जाने के बाद श्वेता सेहरावत ने बस 1 रन बनाकर आउट हो गई। ये सब आउट होने के बाद ताहलिया मैक्ग्रा ने दीप्ती शर्मा के साथ मिलकर स्कोर को 71 रनों के स्कोर तक पहुँचाया। मैक्ग्रा को देविक वेघ का एक अच्छा साथ मिला और दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 49 रनों की एक बहुत ही अच्छी साझेदारी की। देविका ने 23 रन बनाकर 120 के स्कोर पर आउट हो गई। लेकिन मैक्ग्रा अपने खेल पर तिकी रही। मैक्ग्रा ने एक बहुत ही अच्छी पारी खेली मैक्ग्रा ने बहुत ही अच्छी बल्लेबाज़ी करी मैक्ग्रा ने अपनी टीम को जितने की पूरी भरपूर कोशिश करी लेकिन बहुत ही अधिक ज्यादा रानों के कारण मैक्ग्रा अपनी टीम को जीता नहीं पाई।
दिल्ली कैपिटल्स के कोन सी बॉलर ने लिए ज्यादा विकेट – Delhi Capitals Ke Konsi Bowler Ne Liye Jyada Wicket ?
मैकग्रा ने टूर्नामेंट में एकमात्र स्कोर की उपलब्धि अपने नाम की। मैक्ग्रा ने 50 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के लगाए। इन चौके छक्कों की मदद से मैक्ग्रा 90 रन बनाकर नाबाद रहीं वो इस मैच में आउट नहीं हुई। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जेस जोनसन ने तीन अच्छे विकेट लिए। मैच में कुल मिलकर 41 चौके और 13 छक्के लगे। कुल मिलकर मैच में चौको और छक्कों की मदद से पुरे 212 रन बने।
यह भी पढ़े :
जसप्रीत बुमराह का हुआ ऑपरेशन, डॉक्टर ने दिया बड़ा छटका, क्या अब क्रिकेट नहीं खेलेंगे बुमराह
WPL 2023: शेफाली ने किया कमाल, दिलाई वीरेंद्र सहवाग की याद, मारा जोरदार SIX
PSL में कॉमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की वाइफ के साथ लाइव मैच में की शर्मनाक हरकत, सबके सामने जबरदस्ती उठा कर दिखाई अपनी ठरक