37 सालों का टुटा रिकॉर्ड, बांग्लादेश ने वनडे मैच में दर्ज की ऐतिहासिक जीत, पत्तों की तरह बिखरी आयरलैंड टीम
37 सालों का टुटा रिकॉर्ड, बांग्लादेश ने वनडे मैच में दर्ज की ऐतिहासिक जीत, पत्तों की तरह बिखरी आयरलैंड टीम
-: News :-
टीम बांग्लादेश ने गुरुवार को ऐतिहासिक जीत हासिल करी है, और आयरलैंड टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 से अपने नाम कर ली है जीत। बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज हसन महमूद की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने पहली बार वनडे इतिहास में 10 विकटो से जीत हासिल करी हैं।

हसन महमूद ने चटकाए पांच विकेट
आयरलैंड टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला उल्टा पड़ गया। बांग्लादेश ने आयरलैंड की टीम को 28.1 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट कर दिया। हसन महमूद ने सिर्फ 32 रन दे कर पांच विकेट लिए, तस्कीन एहमद ने 3 विकेट और इबादत हुसैन ने दो विकेट चटकाए।
बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजों ने 13.1 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 102 रन पुरे बना दिये। लिटन दास ने 38 गेंदों में 50 रन बनाए और तमीम ने 41 गेंदों पर 41 रन बनाए। लिटन दास ने अपना 9वां अर्धशतक बनाते हुए 10 चौके जड़ दिए।
बांग्लादेश टीम ने रची ऐतिहासिक जीत
बांग्लादेश टीम ने पहले मैच में 183 रन से हराकर पहले मैच में बड़ी जीत हासिल करी थी। दूसरे मैच में बारिश की भेंट चढ़ गया था। तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने इतिहास रच डाला। बांग्लादेश टीम के वनडे क्रिकेट के 37 साल और 409 वनडे मुकाबले में यह पहली बार हुआ हैं।
यह भी पढ़े :
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में सूर्यकुमार यादव लगातार तीनो पारियों में हुए पहली गेंद पर आउट 0,0,0 बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसे करने वाले बन गए पहले बल्लेबाज
IPL History : आईपीएल के 15 साल के इतिहास में सिर्फ 3 भारतीय खिलाड़ी ही बन पाए प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट, बाकी सब विदेशी, जाने कौन-कौन से खिलाड़ी है
IPL History : आईपीएल के इतिहास में किन-किन टीमों को मिली है सबसे ज्यादा हार, टॉप 5 में चैंपियन टीमें भी है शामिल