16 साल पहले भारतीय टीम ने खेला था पहला T20 मुकाबला उस मुकाबले का खिलाड़ी अभी भी है, भारतीय टीम का हिस्सा
16 साल पहले भारतीय टीम ने खेला था पहला T20 मुकाबला उस मुकाबले का खिलाड़ी अभी भी है, भारतीय टीम का हिस्सा – भारतीय टीम ने T20 क्रिकेट का अपना पहला मुकाबला लगभग 16 साल पहले साल 2006 मैं खेला था | टी20 क्रिकेट मैं पिछले 16 साल मैं काफी बदलाव हुआ है | पहले T20 क्रिकेट के एक मुकाबले मैं 200 रन बना पाना टीम के लिए काफी मुश्किल होता था | लेकिन मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट के एक मुकाबले मैं 200 या 200 से ज्यादा रन बना पाना टीम के लिए काफी आसान काम हो गया है | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट के लिए लगभग सभी टीमों के लिए अलग-अलग खिलाड़ी मौजूदा है | जो खिलाड़ी धीमी बल्लेबाज़ी करता है उसे टेस्ट क्रिकेट के लिए स्पेशल रखा जाता है | जो खिलाड़ी रनर बॉल खेलता है, तो उसको वनडे क्रिकेट के लिए और जो खिलाड़ी कम गेम खेलकर ज्यादा रन बनाता है उसे T20 क्रिकेट के लिए रखा जाता है।

16 साल के बाद आज भी कौन है भारतीय टीम का हिस्सा – 16 Saal ke Baad Aaj Bhi Koun Hai Bhartiya Team ka Hissa ?
पिछले 18 सालों मैं T20 क्रिकेट एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी मिले | बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों का भी जलवा पिछले 16 मैं T20 क्रिकेट मैं काफी बड़ा रहा है | मौजूदा समय मैं T20 क्रिकेट मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम विराट कोहली है। आज खबर के माध्यम से हम आपको भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है, जो खिलाड़ी भारतीय टीम के पहले टी20 मुकाबले का हिस्सा रहा और 16 साल बाद आज भी भारतीय टीम का हिस्सा है। इस खिलाड़ी का नाम विकेटकिपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक है।
भारत ने किसके साथ खेला था पहला मुकबला – Bharat Ne kiske Saath Khela Tha Pehla Mukabla ?
आज 16 साल पहले जब भारतीय टीम ने साल 2006 मैं पहली बार T20 क्रिकेट मैं अपना पहला मुकाबला खेला था। भारतीय टीम ने मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ जोहांसबर्ग के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इस मुकाबले के वक्त भारतीय क्रिकर्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक की उम्र 21 साल की थी। वही मौजूदा समय मैं दिनेश कार्तिक की उम्र 37 वर्ष की हो चुकी है। इस 16 साल के विकेट करियर क दौरान दिनेश कार्तिक के क्रिकेट केरियर मैं काफी उतर-चढ़ाव रहा | महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय टीम मैं शामिल होने के बाद दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम से काफी लम्बे समय तक बाहर होना पड़ा।
भारतीय टीम मैं से कौन से खिलाड़ी को मिला था अवार्ड – Bhartiya Team Main Se Koun Se Khiladi ko Mila Tha Award ?
साल 2006 मैं जब भारतीय टीम पहली बार T20 क्रिकेट मैं दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेली थी, इस मुकाबले मैं दिनेश कार्तिक उनकी बेहतरीन खेल के वजह से बनाती मैच का अवार्ड दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मैं 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। दक्षिण अफ़्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम एल्बी मोर्केल ने 27 रन बनाए थे। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जहीर खान और अजित अगरकर ने दो-दो विकेट चटकाए थे।
क्या इंडिया वह पहला मैच जीता था – Kya India Vah Pehla Match Jita Tha ?
127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही, लेकिन कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने काफी बढ़िया बल्लेबाज़ी करते हुए 34 रन बनाए थे। इस मुकाबले मैं भारतीय टीम के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश मोंगिया ने 30 रन और दिनेश कार्तिक ने 31 रनों की बहुत तेज पारी खेलकर टीम इंडिया को पहला T20 मुकाबले मैं जित दिलाई थी। इस मुकाबले मैं भारतीय टीम सितारों से सजी थी। वीरेंद्र सहवाग के अलावा सचिन तेंदुलकर, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह जैसे बेहतरीन खिलाड़ी इस मुकाबले का हिस्सा थे।
यह भी पड़े :
Legends League Cricket 2023
PCOD kya hota hai
Notebook kya hai in hindi