10 छक्के-30 चौके, जेसन रॉय ने जड़ा तूफानी शतक, चेसिंग करते हुए दिलाई टीम को सबसे बड़ी जीत, मैच में बने 438 रन

10 छक्के-30 चौके, जेसन रॉय ने जड़ा तूफानी शतक, चेसिंग करते हुए दिलाई टीम को सबसे बड़ी जीत, मैच में बने 438 रन

10 छक्के-30 चौके, जेसन रॉय ने जड़ा तूफानी शतक, चेसिंग करते हुए दिलाई टीम को सबसे बड़ी जीत, मैच में बने 438 रन -:

(पाकिस्तान सुपर लीग PSL 8)

पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने एक बहुत बड़ा इतिहास रच दिया। PSL में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पेशावर ज़ालमी को हरा दिया और लीग में सबसे बड़ा स्कोर चेस करने वाली टीम बन गयी है।

पहले खेलते हुए पेशावर ज़ालमी ने 2 विकेट खोकर 240 रनो का विशाल स्कोर क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सामने रख दिया। जवाबी पारी में खेलते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने मात्र 10 गेंद बाकि रहते हुए 2 विकेट खोकर 243 रनो का विशाल टारगेट हासिल कर लिया। ओर क्वेटा ग्लैडिएटर्स ये मुकाबला 8 विकेट से जीत गया।

10 छक्के-30 चौके, जेसन रॉय ने जड़ा तूफानी शतक, चेसिंग करते हुए दिलाई टीम को सबसे बड़ी जीत, मैच में बने 438 रन
10 छक्के-30 चौके, जेसन रॉय ने जड़ा तूफानी शतक, चेसिंग करते हुए दिलाई टीम को सबसे बड़ी जीत, मैच में बने 438 रन

बाबर आज़म और सैम अयूब ने मिलकर रचा इतिहास

पेशावर ज़ालमी ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। और बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। बाबर आज़म और सैम अयूब ने मिलकर तूफानी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 162 रन जोड़े। सैम अयूब ने 34 गेंदों का सामना कर 74 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन बाबर आज़म खेलते रहे।

बाबर आज़म का आठवां (8वा) टी20 शतक

रोमैन पॉवेल ने भी क्रीज़ पर आकर बड़ी ही आक्रामक पारी खेली। बाबर आज़म ने 60 गेंदों में अपना शतक जमाया। बाबर आज़म 65 गेंदों में 115 रन बनाकर रन आउट हो गए। रोमैन पॉवेल ने 18 गेंदों में 35 रनो की नाबाद पारी खेली। इस तरह पेशावर जालमी ने 2 विकेट खोकर 240 रनो का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। ड्वेन प्रेटोरियस को 1 विकेट हासिल हुआ।

मार्टिन गुप्टिल-जेसन रॉय और हफ़ीज़ की धमाकेदार पारी

जवाब में खेलते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने आक्रामक शुरुआत की। मार्टिन गुप्टिल ने 8 गेंदों में 21 रनो की अच्छी पारी खेली लेकिन फिर वो आउट हो गए। फिर यहा से जैसन रॉय ने टीम की कमान संभाली और जैसन रॉय और विल समीद दोनों ने मिलकर स्कोर 150 रनो तक पहुँचाया। विल समीद को मुजीब उर रहमान ने 26 रनो पर आउट होकर यह साझेदारी तोड़ी और फिर आये मोहम्मद हफ़ीज़ और आते से ही तूफानी पारी खेलने लगे। जेसन रॉय ने 44 गेंदों में शतक जमाया।

मोहम्मद हफ़ीज़ और जैसन रॉय दोनों ने टीम को मात्र 10 गेंद रहते हुए ही जीत दिला दी और एक बड़ा इतिहास रच दिया। रॉय ने मात्र 63 गेंदों पर 145 रनो की नाबाद ताबड़तोड़ खतरनाक पारी खेली। और मोहम्मद हफ़ीज़ ने भी मात्र 18 गेंदों में 41 रन बनाये। वहाब रियाज और मुजीब उर रहमान दोनों को 1-1 विकेट ही मिले।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment