तमन्ना भाटिया से एक सवाल करना चाहता है ये एक्टर 'मुझे नहीं चुना, उनको…'



गुल्शन देवैया और विजय वर्मा की बॉन्डिंग काफी खास है. इसकी झलक देखने को मिली वेब सीरीज ‘दहाड़’ की प्रमोशन के दौरान जब गुलशन दोस्त विजय वर्मा की टांग खींचने का कौई मौका नहीं छोड़ रहे थे और बार-बार विजय की ‘तमन्नाओं’ का जिक्र कर रहे थे. गुलशन ने कई बार विजय पर मस्ती में कमेंट किया. उन्होंने तो ये चर्चा तब से शुरू कर दी थी जब इन दोनों ने रिश्ते की ऑफीशियल अनाउंसमेंट भी नहीं की थी…हालांकि गुलशन ने दोस्त वाला रोल निभाते हुए विजय को खूब चिढ़ाया. अभी हाल में एक इंटरव्यू के दौरान गुलशन ने फिर ऐसी बात कही जिसे सुनकर विजय की हंसी छूट जाएगी.

एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें तमन्ना से बात करने का मौका मिलता है तो वे किस बारे में बात करेंगे. इस पर गुलशन बोले कि अगर ऐसा हुआ तो वे विजय के बारे में बात करें. उन्होंने कहा कि तमन्ना से इस तरह की चीजें डिस्कस करेंगे जैसे कि मुझे नहीं चुना, उन्हें पसंद किया. इसके बाद गुलशन ने क्लियर किया कि वह ये सब मजाक में कह रहे हैं. वह विजय और तमन्ना को साथ देखकर बेहद खुश हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वो कभी तमन्ना से नहीं मिले हैं और ना ही कभी बात की है.

गुलशन ने दहाड़ की प्रमोशन के दौरान जिस तरह विजय के साथ तमन्ना के नाम पर मस्ती की थी. इस बारे में जब ईटाइम्स से उन्होंने पूछा कि कौनसी तमन्ना है जिसे वो पूरी करना चाहते हैं तो गुलशन ने कहा. तमन्नाएं तो आती जाती हैं. कुछ पूरी हो जाती हैं. कुछ अधूरी रह जाती हैं. लेकिन विजय के साथ मरते दम तक है. हमारा प्यार अमर है. मैं उनकी टांग खींचता हूं और वो भी मुझसे मस्ती करते हैं. हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और एक दूसरे की रिस्पेक्ट भी करते हैं.



Source link

Leave a comment